– शिव महापुराण कथा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला
भिण्ड, 19 जुलाई। मप्र सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला खेडापति मन्दिर पर चल रही 21 दिवसीय शिव महापुराण कथा में शामिल हुए तथा आचार्य आशीष शास्त्री द्वारा सुनाई जा रही कथा का श्रवण किया।
इस अवसर पर मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि सनातन संस्कृति का अपना विशेष महत्व है। मनुष्य जीवन सत्कर्म के लिए प्राप्त हुआ है। कथा श्रवण के माध्यम से हमें जीवन दर्शन की राह मिलती है, जो हमें सदमार्ग की ओर चलने के लिए सदैव प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि ऐसी कथाओं से हमें कर्म के प्रति आगे बढने की प्रेरणा मिलती है, इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति ऐसे सदकर्म करें, जिससे उनकी भावी पीढी पुण्य के मार्ग पर चले और मनुष्य जीवन को सार्थक बनाए।
आचार्य आशीष शास्त्री ने सुनाई कलयुग की कथा
आचार्य आशीष शास्त्री ने कलयुग की कथा सुनाते हुए बताया कि सतयुग, त्रेता और द्वापर युग के बाद जब कलयुग का समय आया तब धर्मात्मा राजा परीक्षत का राज्य शासन चल रहा था, राजा परीक्षत इतने तपस्वी थे कि कलयुग महाराज परीक्षत की बिना अनुमति से प्रवेश करने में भय था, तब कलयुग ने राजा परीक्षत से निवेदन किया कि महाराज हमारा समय आ गया है, हमें अपने राज्य में रहने के लिए स्थान देने की कृपा करें। परीक्षत महाराज ने कहा कि तुम इतने काले कलूटे हो, तुम्हारे अंदर क्या विशेषताएं हैं, तब कलयुग ने कहा कि महाराज हमारे राज्य में जो मनुष्य एक बार भी राम नाम सच्चे मन से ले लेगा सीधा वैकुण्ठ धाम को जाएगा। महाराज ने कलयुग को मदिरा, वेश्यावृत्ति, जुआ ये स्थान दे दिए कि जाओ इस जगह तुम अपना वास करो। तब कलयुग ने कहा कि इतनी जगह में हमारी पूर्ति नहीं होगी, तब राजा परीक्षत ने स्वर्ण दे दिया, जैसे ही स्वर्ण मिलने की अनुमति मिली कलयुग ने राजा परीक्षत के स्वर्ण रहित राज्य मुकट में प्रवेश कर दिया। राम कथा में आयोजक शांतिदास महाराज, कमलदास महाराज सहित युवा नेता आलोक शुक्ला, भगीरथ गुर्जर, सुरेश दांतरे, राधामोहन शुक्ला, राजेश त्यागी, राजेश व्यास ने कथा श्रवण की।