13 हजार से अधिक नगदी सहित 10 जुआरी गिरफ्तार

भिण्ड, 14 जुलाई। जिले के मेहगांव एवं मौ थाना पुलिस ने हारजीत का दांव लगा रहे कुल 10 जुआरियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 13 हजार से अधिक रकम बरामद की है। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में मेहगांव थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बरहद में काली माता मन्दिर के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआरियों को घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से 10 हजार 200 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम केवल, सतेन्द्र, पप्पू खां, भूरे भदौरिया, ब्रजमोहन जाटव, सुनील निवासीगण मेहगांव बताए हैं। इसी प्रकार मौ थाना पुलिस ने धनुआ वाला कुआं के पास कस्बा मौ से आरोपीगण अरविन्द खटीक, विजय, उपेन्द्र एवं सुभाष रजक निवासी हरदयालपुरी मौ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3100 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है।