भिण्ड, 13 नवम्बर। समाजवादी नेता बीके बौहरे द्वारा अटेर अंचल में व्याप्त गंभीर जन समस्याओं के प्रभावी समाधान हेतु गांव-गांव शुरू की गई जनसंवाद यात्रा के दौरान शनिवार को ग्राम नरीपुरा, खिपोना, हिम्मतपुरा, मघारा के ग्रामीणों से संवाद कर उनकी जनसमस्याओं को जाना।
नरीपुरा के ग्रामीणों ने मांग की कि गांव के प्राचीन तालाब में भारी गंदगी व्याप्त से पूरे गांव में डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारी फैलने की प्रबल आशंका के कारण भारी रोष व्याप्त है। इसलिए तत्काल तालाब की सफाई सुनिश्चित की जाए। गांव के शमशान घाट पर हैण्डपंप, बाउण्ड्रीवाल, पहुंचमार्ग न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए मार्ग का सीमांकन कराया जाकर पक्की सड़क, हैण्डपंप एवं बाउण्ड्रीवाल बनवाई जाए। गांव के प्राचीन माता मन्दिर के पुराने पहुंचमार्ग का सीमांकन कर पक्की सड़क का निर्माण किया जाए। गांव के लिए पीडब्ल्यूडी से स्वीकृत निर्माणाधीन सड़क का कार्य पिछले तीन माह से बंद है उसे अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए।
खिपोना गांव के निवासियों एवं रामजानकी मन्दिर के पुजारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मन्दिर के पास 63 बीघा जमीन होने के बावजूद मन्दिर में पूजा अर्चना की समुचित व्यवस्था नहीं है। मघारा गांव के ग्रामीणों द्वारा काली माता मन्दिर पर विद्युत व्यवस्था हेतु ट्रांसफार्मर रखे जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर नरीपुरा से रामशंकर पुजारी, रामनरेश शर्मा, शांतीस्वरुप शर्मा, रामगोपाल बरैठा, गिरवर बरैठा, राजेश बघेल, रामविलास राजौरिया, इन्द्रेश शर्मा, हरिओम शर्मा, खिपोना गांव से जयवीर यादव, प्रशांत श्रीवास, सतीश पुरवंशी, बवलू यादव, मनोज यादव, अभय शर्मा, गोलू, मोजीराम श्रीवास, सौरभ यादव, मनीराम जाटव, अरविंद जाटव, हरीशंकर पुरवंशी, इन्द्रविजय शर्मा, अट्टोदेवी बघेल, रामबरन ज्योतिषी, मघारा गांव से कालीचरण सिंह, पूर्व सरपंच विनोद पुरवंशी, लायक सिंह पुरवंशी, करन सिंह पुरवंशी, पंजाब सिंह, देवाला से संत हुकम सिंह यादव, देवराज यादव, राकेश यादव, अटेर से हरीमोहन यादव, छुंटकई यादव, रामनरेश यादव, सुशील यादव, बृजमोहन ज्योतिषी, वीरेन्द्र यादव सहित तमाम ग्रामीण जन मौजूद रहे।