एमजेएस महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 13 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड के पत्र के अनुपालन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एवं विधिक सेवा सप्ताह के अवसर पर विधि विभाग, शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा शनिवार को वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। विधि विभाग के छात्र एवं छात्राओं द्वारा इसमें पूर्ण ऊर्जा एवं उत्साह से प्रतिभागिता की गई। महाविद्यालय की ओर से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आज हुई प्रतियोगिता में 15 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें पक्ष में आशीष कुमार जैन प्रथम, आकाश राठौर द्वितीय व अंजू कुशवाह तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं विपक्ष में पंकज भारद्वाज प्रथम, नितेश पांडे द्वितीय, अमित सिंह भदौरिया तृतीय स्थान पर रहे । इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव तथा विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केके रायपुरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
छात्रों को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. केके रायपुरिया ने कहा कि कानून के छात्र के जीवन में वाद-विवाद एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इस प्रतिभा कथा में प्रत्येक विद्यार्थी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, इससे उसकी प्रतिभा का निखार होकर समाज में श्रेष्ठ वक्ता बन सके। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक प्रो. मोहम्मद फरजाद, प्रो. सुधा नरवरिया, प्रो. श्यामजी निगम उपस्थित रहे।