– जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. भारद्वाज ने ग्वालियर पहुंचकर मंत्री शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 10 जुलाई। जिला चिकित्साल भिण्ड में बने रहे दिव्यांग सर्टिफिकेट की जांच कराने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज के नेतृत्व में ग्वालियर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा।
प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने मंत्री शुक्ला को बताया कि जिला अस्पताल में भिण्ड जिले के दूर दराज इलाकों से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आते हैं, तो बोर्ड में बैठने वाले डॉक्टर दिव्यांगों को बेवजह परेशान करते हैं। खास बात तो यह है कि नेत्र रोग विशेषज्ञ पैर से दिव्यांग व्यक्ति का, ऑर्थोपेडिक वाला डॉक्टर कानों से दिव्यांग व्यक्ति का सर्टिफिकेट बना रहा है, जो व्यक्ति पैसे दे देता है तो उसका 80 फीसदी दिव्यांग वाला सर्टिफिकेट बना दिया जाता है, जो व्यक्ति पैसे नहीं देता है तो उसका 50 फीसदी का ही सर्टिफिकेट बनाया जाता है। वहीं मप्र सरकार के 2016 अधिनियम के अनुसार दिव्यांगों को शासकीय अथवा अशासकीय बसों में 50 फीसदी किराए में छूट देने का प्रावधान किया है, मगर भिण्ड से ग्वालियर और ग्वालियर इटावा मार्ग पर चलने वाली बसों में दिव्यागों को किराए में छूट नहीं मिल रही है। जिससे दिव्यांगों को आर्थिक हानि हो रही है।