– तीन गायों की मौत तथा दो गायें गंभीर घायल
भिण्ड, 03 जुलाई। शहर में वायपास पर मेला ग्राउण्ड के पास नेशनल हाईवे-719 पर तेज रफ्तार डंपर ने सडक किनारे बैठी पांच गायों को कुचल दिया। घटना के दौरान तीन गायों की मौत हो गई तथा दो गायें गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात करीब 11 बजे सिटी कोतवाली से लहार चुंगी की ओर तेज रफ्तार में दौड रहे डंपर ने मेला ग्राउण्ड के पास सडक किनारे बैठीं गायों को रौंद दिया। हादसे के बाद एक सांड और दो गायें डंपर के नीचे फंस गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही कई गौसेवक भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों एवं गौसेवकों ने घायल गायों का उपचार कराया गया। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हाईवे पर लगा जाम खुलवाया। हादसे की जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शहरवासियों ने सडक किनारे घूमने वाले मवेशियों पर रेडियम पट्टी लगाने और बायपास पर विद्युतीकरण और वाहनों की गति नियंत्रित करने की व्यवस्था करने की मांग की।