जल गंगा संवर्धन अभियान का हुआ समापन

– जिले में हुए जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों की लगाई गई प्रदर्शनी

भिण्ड, 30 जून। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार पानी की एक-एक बूंद को सहेजने एवं जल संरक्षण के लिए 30 मार्च से 30 जून तक चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान का जिले में समारोहपूवर्क समापन हुआ।
विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन कार्यक्रम जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, जनपद अध्यक्ष भिण्ड सरोज बघेल, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड में अभियान समापन अवसर पर जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जिले में हुए उल्लेखनीय कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें जल संवर्धन के कार्यों को प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मण्डी प्रांगण खण्डवा में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान समापन समारोह एवं वाटरशेड सम्मेलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड में देखा एवं सुना गया।