– महाप्रबंधक को नीबू-मिर्ची की माला भेंट कर सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 24 जून। जिला और शहर में चल रही अघोषित बिजली कटौती और अवैध वसूली के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने शहर के वाटर वक्र्स स्थित बिजली घर के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र भदौरिया पिंकी की अगुआई में कार्यकर्ताओं द्वारा महाप्रबंधक अमरेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं नेता दोपहर एक बजे कार्यकर्ता गांधी मार्केट पर एकत्रित हुए। महात्मा गांधी की मूर्ति पर माला चढाने के बाद ढोल-नगाडों के साथ रैली निकाली। प्रदर्शनकारी तख्तियां लेकर सदर बाजार, परेड चौराहा, डॉक्टर लेन और सब्जी मण्डी होते हुए वाटर वक्र्स स्थित बिजली घर पहुंचे। यहां बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
कांग्रेस प्रदेश सचिव भदौरिया ने महाप्रबंधक को नींबू-मिर्ची की माला भेंट करते हुए कहा कि बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को मिर्ची की तरह आंसू निकलवा रही है। यदि सात दिन में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस बडा आंदोलन करेगी। वहीं महाप्रबंधक ने एक हफ्ते में समस्याएं दूर करने का भरोसा दिया। इस मौके पर बताया गया है कि किन्हीं कारणवश प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह और शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा सहित कई नेता नहीं पहुंचे, लेकिन मनोज दैपुरिया समेत कई कांगे्रस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।