– वार्डों की बदहाल स्थिति को लेकर नपा की बैठक में पार्षदों ने जताई नाराजगी
भिण्ड, 24 जून। नगर पालिका परिषद भिण्ड में मंगलवार को हुई बैठक में विकास कार्यों की धीमी गति और वार्डों की बदहाल स्थिति को लेकर पार्षदों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। बैठक में वार्ड क्र.33 की पार्षद नीरजा जैन के पति विमल जैन ने सीएमओ को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आठ दिन में वार्ड में काम शुरू नहीं हुआ तो ईंट से ईंट बजा देंगे।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ अनुपस्थित रहे, जिसमें विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने शहर की समस्याओं को लेकर अपनी नाराजगी जताई। बारिश के मौसम में जलभराव, टूटी सडकें और बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं को लेकर पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे बडा आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद पति विमल जैन ने कहा कि वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा। मैं इसके लिए लडाई लड रहा हूं। चाहे जेल जाना पडे या ईंट से ईंट बजानी पडे। जनता के हक की लडाई लडूंगा। सीएमओ घर से नहीं निकलता, मैं आठ दिन का अल्टीमेटम दे रहा हूं। उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा मैं जनता के लिए लडाई लडूंगा। वार्ड 39 के पार्षद केसकली के पति मनोज अर्गल ने कचरा टैक्स, बिजली टैक्स व अन्य करों की वसूली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वार्ड में पानी भरा है, सडक तक नहीं बनी। लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। वार्ड 24 के पार्षद रामअवतार गोयल ने कहा कि एक साल पहले सडक निर्माण का टेंडर हो चुका है, लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि ने कहा कि यह बैठक नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि शहर की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान निकाला जा सके। वहीं पार्षद मनोज जैन ने कहा कि शहर की हालत खराब है, बारिश में लोग बुरी तरह परेशान हैं। विकास कार्य ठप पडे हैं। बैठक के दौरान नगर पालिका के कामकाज और व्यवस्थाओं को लेकर पार्षदों में जमकर नाराजगी दिखी। सभी ने कहा कि अगर समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बडा आंदोलन होगा।