भिण्ड, 13 जून। जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सूरजपुरा में एक घर से अज्ञात चोर 50 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी नीरज पुत्र रामप्रकाश कटारे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सूरजपुरा ने पुलिस को बताया कि गत एक जून की रात्रि में अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और 50 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया।
रेत से भरा ट्रेक्टर-ट्रॉली पकडा, मामला दर्ज
भिण्ड। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत कंट्रोल रूम के सामने मैन रोड भिण्ड से पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक के विरुद्ध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को पुलिस कंट्रोल रूम के सामने से रेत से भरा एक ट्रेक्टर-ट्रॉली गुजर रहा था, तभी पुलिस को शक हुआ तो उसे रोककर चालक से पूछताछ कर रॉयल्टी दिखाने को कहा, किंतु चालक रॉयल्टी नहीं दिखा सका। पुलिस ने मय रेत के ट्रेक्टर-ट्रॉली को बरामद कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।