जिले के बिल्डर्स, कॉलोनाइजर्स एवं अवैध कॉलोनियों में प्लॉट क्रय करने वाले नागरिकों की बैठक 13 को

भिण्ड, 12 जून। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 13 जून शुक्रवार को शाम 6 बजे भिण्ड जिले के बिल्डर्स, कॉलोनाइजर्स एवं अवैध कॉलोनियों में प्लॉट क्रय करने वाले नागरिकों से अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया एवं अन्य प्रश्नों पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक 17 को

भिण्ड। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा भिण्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 17 जून को संतोषी माता मन्दिर के पास गोस्वामी धर्मशाला में आयोजित की गई है। एसोसिएशन के प्रवक्ता राधाकांत शर्मा ने बताया कि प्रमुख पेंशनर्स अध्यक्ष रामेश बाबू, गंगासिंह भदौरिया, कालिचरण शर्मा सहित संगठन के सभी पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंं। बैठक में केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता देने, 27 महीने के एरियर का भुगतान करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।