अपराजिता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को सिखाए जा रहे हैं आत्मरक्षा के गुर

– झलकारीबाई महाविद्यालय में प्रशिक्षण जारी

ग्वालियर, 11 जून। जिले में महाविद्यालयीन एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्राओं को अपराजिता कार्यक्रम के तहत आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में शासकीय झलकारी बाई महाविद्यालय में द्वितीय चरण के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण जारी है।
अपराजिता प्रशिक्षण के दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न प्रकार के तरीके सिखाए गए। साथ ही लाइव डेमोस्ट्रेशन के जरिए भी आत्मरक्षा के गुर समझाए। खेल विभाग की मास्टर ट्रेनर्स माया परमार ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर सहायक संचालक महिला बाल विकास राहुल पाठक, खेल अधिकारी डॉ. अंशु रानी, कंचन शाक्य, एनसीसी के अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद थे।
सहायक संचालक पाठक ने बताया कि अपराजिता कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गत 6 जून को कमलाराजा कन्या महाविद्यालय में यह प्रशिक्षण दिया गया था। इसके अलावा विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय, शा. गजराराजा कन्या उमावि, शा. कन्या उमावि ठाठीपुर, सांदीपनि स्कूल (सीएम राइज) किलागेट, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि मुरार एवं शा. कन्या उमावि शिंदे की छावनी में भी यह प्रशिक्षण दिया जाएगा