अलग-अलग स्थानों पर दो अज्ञात व्यक्तियों के मिले शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 11 जून। जिले के शहर कोतवाली एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में अलग-अलग थानों पर अज्ञात व्यक्तियों के शव मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतको की शिनाख्ती शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को देवेन्द्र पुत्र राजेन्द्र कुशवाह उम्र 37 साल निवासी नगर पालिका क्वार्टर पुरानी वस्ती भिण्ड ने मंगलवार की सुबह सूचना दी कि नगर पालिका पार्क में नीबू के पेड के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। उधर गोहद चौराहा थाना पुलिस को बंटी पुत्र सोवरन बाल्मीक ग्राम छीमका ने मंगलवार की दोपहर में सूचना दी कि भूमिया बाबा मन्दिर के पास गोहद चौराहे पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजकर उनकी शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं।