आजीविका मिशन बना सशक्तिकरण का माध्यम, राधा की मेहनत से परिवार में आई खुशहाली

ग्वालियर, 06 जून। सही दिशा में की गई मेहनत कभी भी विफल नहीं होती है। अपने और अपने परिवार की उन्नति के लिए सही दिशा में प्रयास किए जाएं तो परिवार में खुशहाली अवश्य आती है। इसका जीता-जागता उदाहरण विकास खण्ड भितरवार के ग्राम गोहिन्दा निवासी राधा सेन हैं। राधा ने अपने परिवार की खुशहाली के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से न केवल एक बार बल्कि तीन बार समूह ऋण के रूप में राशि प्राप्त की और पहले बकरी पालन, भैंस पालन और उसके बाद सैलून का काम कर अपने जीवन में खुशहाली लाई। राधा सेन महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण भी बनी हुई हैं।
राधा सेन बताती हैं कि मैं भूमि आजीविका स्व-सहायता समूह की सदस्य हूं। मैंने समूह के माध्यम से पहले एक हजार रुपए बकरी पालन हेतु लिए, जिसको ब्याज सहित वापस कर पुन: 60 हजार रुपए भैंस पालन के लिए लिए। जिसके माध्यम से मुझे मासिक रूप से छह हजार रुपए की आय हुई। इसके बाद अपने पति एवं परिवार के लिए सैलून की दुकान खोलने हेतु एक लाख रुपए की राशि ऋण पर प्राप्त की और गांव में ही सैलून की दुकान का कार्य प्रारंभ किया। इस दुकान के माध्यम से परिवार को प्रतिमाह लगभग 6 हजार रुपए की आय प्राप्त होने लगी है। उक्त राशि से मेरे परिवार का जीवन-यापन हो रहा है। निरंतर और मेहनत से कार्य करने के कारण अधिक आय भी होने लगेगी। आजीविका मिशन के कारण मेरे जीवन में खुशहाली आई है। महिलाओं के स्वावलंबन के लिये आजीविका मिशन एक सार्थक कार्य कर रहा है।