भिण्ड, 04 जून। जिले के प्राचीन पाण्डरी बाबा मन्दिर पर 5 जून गंगा दशहरा के पर्व को श्रद्धालुओं द्वारा महंत मौन महाराज के सानिध्य में पाण्डरी बाबा का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी मन्दिर समिति ने दी है।
जानकारी के अनुसार इस दिन जहां मन्दिर में फूल बंगला सजेगा। वहीं बाबा को 56 भोग लगाए जाएंगे, इसी के साथ भगवान की विभिन्न झांकियां भी सजाई जाएंगी। इसके अलावा बाहर से आने वाले भजन कलाकार भगवान के भजनों की प्रस्तुति देंगे, साथ ही बाबा के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मन्दिर समिति की तरफ से भण्डारे का आयोजन होगा। पाण्डरी बाबा के प्राकट्योत्सव के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बडी संख्या में मन्दिर परिसर के अंदर और बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा।