भिण्ड, 04 जून। शासकीय महर्षि अरविन्द महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर के प्रयास के चलते उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा गोहद महाविद्यालय में इंडोर स्टेडियम की स्वीकृत कर डीपीआर के निर्देश दिए हैं। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय को इंडोर स्टेडियम की सौगात मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उच्च शिक्षा मंत्री इंदर परमार का आभार जताया है।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 5 को
भिण्ड। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने बताया कि ईदुज्जुहा पर्व के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में 5 जून को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने उक्त बैठक में संबंधित समिति सदस्यगण एवं अन्य अधिकारीगण से कहा कि जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में नियत समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।