– देवी चित्रलेखा ने जेसीबी से बन रहे भण्डारे की प्रशंसा की
भिण्ड, 03 जून। मेहगांव नगर के भुमिया सरकार पर अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी चित्रलेखा के श्रीमुख से चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण की अंतिम दिवस की अमृतमयी कथा श्रवण करने हजारों श्रद्धालु कथा पण्डाल में उपस्थित रहे।
अंतिम दिवस व्यासपीठ की आरती के पश्चात श्रीमद् भागवत पुराण के सार को बताते हुए देवी चित्रलेखा ने भगवान श्रीकृष्ण राधारानी की लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि तीनों लोकों के स्वामी श्रीकृष्ण और ब्रज की किशोरी राधा जू का प्रेम जन्म-जन्म का अमर प्रेम है। कथा समापन पर देवी चित्रलेखा ने हजारों श्रोताओं के बीच महाआरती की, अनोखी झांकी देखने को मिली। आरती भुमिया सरकार के महंत भगवती दास महाराज एवं हरिओम दास महाराज द्वारा की गई।
हजारों लोगों के एक साथ भण्डारे की व्यवस्था
जेसीबी से बन रहे भंडारा प्रसादी की देवी चित्रलेखा ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चंबल में इतना बडा भण्डारा देखने को मिला ये एक मिसाल है। कथा के पश्चात भुमिया सरकार पर प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए एक साथ भण्डारा प्रसादी की व्यवस्था की जाती है, जिसमें एक हजार से भी ज्यादा लोग परोसने की व्यवस्था में लगे रहे। जिसमें पहली बार में सभी साधु संतों और महिलाओं को एक साथ भोजन कराया गया और उसके पश्चात पुरुषों को भण्डारा प्रसादी ग्रहण कराई गई।
फूल बगिया आश्रम संदुरी में श्रीमद् भागवत कथा 27 जून से
भिण्ड। जिले के फूल बगिया आश्रम ग्राम सांदुरी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 27 जून से होने जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि कथा का शुभारंभ कलश यात्रा और गणेश पूजन के साथ होगा। वहीं कथा का समापन तीन जुलाई को होगा। चार जुलाई को हवन और भंडारे का आयोजन होगा। कथा का वाचन कथा व्यास पं. रामअवतार शास्त्री द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा।