भिण्ड 03 जून:- नगर पालिका भिण्ड में विगत तीन वर्षों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण के संबंध में आवेदिका तमन्ना पुत्री स्व. नंदनी तोमर द्वारा विधायक से निवेदन किया जा रहा था। जिस पर संज्ञान लेकर विधायक ने यह अनुकंपा नियुक्ति दिला दी है।
तमन्ना की स्व. मां नंदनी तोमर के अलावा उनके परिवार में कोई भी सदस्य न होने से अनुकम्पा नियुक्ति का प्रकरण लंबित रहने से उदरपूर्ति के अभाव में काफी कठिनाई से जीवन व्यतीत करने की बात विधायक के पास पहुंची, तो उन्होंने तत्काल इसमें कार्रवाई कराई। उन्होंने से मुख्य नगर पालिका अधिकारी को फोन कर तमन्ना की अनुकम्पा नियुक्ति करने के निर्देश दिए। जिसके पालन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित प्रकरण में तुरंत निर्णय लिया जाकर अनुकम्पा नियुक्ति आदेश तैयार कर विधायक के हस्ते तमन्ना को नियुक्ति आदेश प्रदान कराया।