लम्बी उम्र की कामना के साथ बहनों ने भाइयों को किया तिलक

जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया भाई दूज का त्योहार

भिण्ड, 06 नवम्बर। दीपावली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया को मनाया जाने वाला भाई दूज का त्योहार प्रेम और सौहार्द के साथ शनिवार को मनाया गया। बहनों ने पूजा और कथा आदि करके भाई की लंबी आयु और समृद्धि की कामना करते हुए उनके माथे पर तिलक लगाया और मुहं मीठा कराया, इसके बदले भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हुए उपहार भेंट किए।


भाई दूज के इस त्योहार को भाई-बहन के बंधन और प्रेम के लिए जाना जाता है, इसलिए इस पावन त्योहार का नाम भी इसी तरह रखा गया है।
भाई दूज को लेकर यह मान्यता प्रचलित है कि इस दिन भाई को तिलक लगाकर प्रेम पूर्वक भोजन कराने से परस्पर तो प्रेम बढ़ता ही है, साथ ही साथ भाई की उम्र भी लम्बी होती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन यमुना ने अपने भाई यमराज से वचन लिया था, उसी के अनुसार भाई दूज मनाने से यमराज के भय से मुक्ति मिलती है और भाई की उम्र और बहन के सौभाग्य में वृद्धि होती है।

जेल में भाईयों को किया तिलक

जिला जेल भिण्ड, उप जेल मेहगांव एवं लहार में अपराधों के चलते बंद कैदी भाईयों से उनकी बहनें संबंधित जेल में पहुंची और वहां अपने-अपने भाइयों को तिलक किया और उनका मुहं मीठा कराया। साथ ही जेल से मुक्ति दिलाने भगवान से प्रार्थना भी की। इसके लिए जेल प्रबंधन द्वारा बहनों से भाईयों के मिलवाने के ठीक ठाक इंतजाम किए गए थे।

मिठाइयों की दुकानों पर भीड़

भाईदूज के दिन बाजार में मिठाई की दुकानों पर लोगों की कतारें देखी गईं। एक मिष्ठान भण्डार के संचालक ने बताया कि ग्राहकों ने मोतीचूर के लड्डू, मिल्क केक, मूंग की बर्फी, बेसन की बर्फी, बालूशाही, चॉकलेट बर्फी, कलाकंद, सोन पपड़ी आदि की अच्छी मांग रही।