भिण्ड, 02 अप्रैल। पीएमश्री शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौ में एक अप्रैल से शुरू हुए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वंदना-सज्जन सिंह यादव अध्यक्ष नगर परिषद मौ, विशिष्ट अतिथि राकेश शर्मा के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य एमएल वर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन सतीश कदम ने किया। प्राचार्य एमएल वर्मा ने पालकों, छात्र छात्राओं से कहा कि नवीन शिक्षण सत्र में प्रवेश लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
कार्यक्रम सेवानिवृत शिक्षक लाल यादव, डॉ. बृजेंद्र सिंह गुर्जर, मनोज द्विवेदी, दिनेश भटेले, अशोक किशन, इंद्र सिंह राणा, मुकेश कुशवाहा, शीशपाल सिंह यादव, मुकेश कौशल, कैप्टन महबूब खान, बृजेश सिंह यादव, बृज नारायण श्रीवास्तव, नरेश सिंह यादव, सतपाल सिंह यादव दीपू, संतोष सोनी, सीमा यादव, रीता यादव, छाया चौहान, राजेश गुर्जर, राजवीर सिंह यादव, सुशील कुमार शर्मा, शैलेंद्र मिश्रा, राधाकृष्ण यादव, चित्रकांत गर्ग, अरविंद सिंह तोमर, चंद्रप्रकाश कुशवाहा, शालिग्राम सिंह, तिलक सिंह बघेल, विकास यादव सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।