प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इंटक के 22वें प्रांतीय अधिवेशन में हुए शामिल
ग्वालियर, 31 मार्च। मप्र में जब से मोहन यादव की सरकार बनी है तब से ही इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड दिए हैं। मामला चाहे किसानों की जमीन छीनने का हो या किसानों के साथ वादाखिलाफी का। सरकार ने ढाई लाख नौकरियां की बात कही थी लेकिन उस पर भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। परिवहन विभाग का भ्रष्टाचार चरम पर दिखा, लेकिन केन्द्र सरकार की एजेंसियों द्वारा कार्रवाई नहीं करना अचंभे की बात है। आज राज्य में जिस तरीके के हालात हैं हमें विपक्ष का दायित्व मिला है हम पूरे ताकत से सजक होकर निभा रहे है। यह बात मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गत दिवस मप्र राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के 22वें प्रांतीय अधिवेशन में कहीं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि कांग्रेस अपना संगठन मजबूत कर रही है और विपक्ष का दायित्व निभा रही है। विजयपुर का उपचुनाव हुआ इसी अंचल का था जनता ने यहां वादाखिलाफी धोखे वाले लोगों को सबक सिखाया है ऐसा यही नहीं हुआ महाकौशल की नगरी अमरवाडा और बुधनी में भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा कि मप्र की जनता का मन परिवर्तित हो रहा है। भाजपा सरकार केवल कर्ज की, कलेक्शन की, क्रीम की, कमीशन की सरकार है। उन्होंने कहा कि आज अगर जांच हो जाए तो सभी जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि बिना पैसे दिए किसी भी अधिकारी को जिला नहीं मिलता है। राज्य में हालात बद से बदतर हो गए हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि विपक्ष की ताकत तभी बढ़ेगी जब पत्रकार भी हमें साथ देंगे। बेरोजगारों को आकांक्षी युवा नाम पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के बेरोजगारी के आंकडे आए हैं। इधर इन्वेस्टर मीट हो रही है उसकी वाहवाही लेने की बात आ रही हैं। केन्द्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री रोज नई नई हैडिंग बनाते हैं वह जो आकडे बोलते हैं सब झूठ बोलते हैं। राज्य सहित देश में बेरोजगारी इतनी सर चढ़ गई है कि देश का नहीं दुनिया का सबसे बडा बेरोजगार प्रदेश बन गया है। इससे पहले ग्वालियर आये जीतू पटवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, शहर जिलाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष प्रभुदयाल दौहरे, विधायक सतीश सिंह सिकरवार, साहब सिंह गुर्जर, निधि शर्मा आदि मौजूद थे।