ग्वालियर, 31 मार्च। ब्लड बैंक में इस गर्मी के समय में ब्लड की कमी चल रही है। रोट्रेक्ट टीम की पहल पर प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मेनिजमेंट एंड रिसर्च ग्वालियर एव रोट्रेक्ट ऑफ प्रेस्टीज ग्वालियर आरआईडी 3053 एव इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में बहुत शानदार ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया। अभय दुबे एवं विशेष उपमन्यु ने सराहनीय सहयोग किया। रोट्रेक्ट छात्र-छात्राओं को रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।
सभी 51 रोट्रेक्ट स्टूडेंट्स ने स्वेच्छा से शिविर में रक्तदान किया। रेडक्रॉस सोसाइटी के डॉ. एसडी शर्मा सभी रक्तदाताओं का वीपी चेक किया एव बहुत अच्छे से स्करिंग किया। 11 रक्तदाओं को डिस्कार्ट किया। जिनका बजन 50 केजी से कम एवं हीमोग्लोबिन भी कम था। डॉक्टर ने बताया कि ब्लड देने के बहुत लाभ है 90 दिन के अंतराल में स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रोट्रेक्ट टीम केडीआरआर पवित्र तिवारी ने शानदार रक्तदान शिविर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है पूरे डिस्ट्रिक्ट में रोट्रेक्ट टीम रक्तदान के क्षेत्र लगातार शानदार कार्य कार्य कर रही है।
रोटेरियन सुधीर त्रिपाठी ब्लड चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट टीम आरआईडी 3053 ने रक्दान शिविर में कहा कि रक्त का कोई विकल्प नही एक स्वस्थ व्यक्ति ही दूसरे पीडित व्यक्ति की मदद कर सकता है। आपका रक्त दूसरों का जीवन है। 51 यूनिट ब्लड का लाभ गंभीर मरीजों को थैलेसीमिया, कैंसर पीडित, डायलिसिस प्रसव पीडित मरीजों को मिलेगा। सभी रक्तदाओं को डोनर कार्ड दिया गया है उससे कभी उनको ब्लड की असकमिक जरूरत पर रेडक्रॉस ब्लड बैंक से बिना एक्सचेंज ब्लड ले सकते है। इस कैम्प में लगभग 76 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने पहली वार रक्तदान किया रोटरी में सेवा समर्पण हो। रोटरी लोगों को बहुत कुछ देती है। डीआरआर रोट्रेक्ट पवित्र तिवारी एवं समाजसेवी रोटेरियन सुधीर त्रिपाठी ने रोट्रेक्ट टीम के कॉर्डिनेटर निसिता गुप्ता, वैभव शाहू को उनकी टीम के सभी सदस्य को समृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी ग्वालियर से डॉ. एसडी शर्मा, प्रवीण भारद्वाज, सुरेंद्र कुशवाहा, मनोज गुर्जर, सोमनाथ शर्मा, अमन रिक्की उपस्थित थे। सभी को रोट्रेक्ट टीम ने सम्मानित किया। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मेनिजमेंट को रेडक्रॉस सोसाइटी ग्वालियर की ओर से सम्मानित किया गया। इस संस्थान से कई वर्षों से रक्तदान शिविर से सहयोग हमेशा मिलता है।