भिण्ड, 28 मार्च। गोहद नगर के वार्ड क्र.12 में बिरखडी गेट से मुन्नालाल नारोलिया के मकान तक 300 मीटर सीसी रोड का निर्माण अब पुन: आरंभ हो गया है।
यहां बता दें कि 300 मीटर की सीसी रोड निर्माण 30 मीटर का टुकडा शामिल नहीं था, जिसके फलस्वरूप पुन: स्टीमेट तैयार कर निर्माण आरंभ कर दिया है। ज्ञात हो कि गोहद नगर में पेयजल योजना के तहत सडकें खुदी पडी हुई हैं। लोगों को जहां आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा था, वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड रहा थ। इसी के मद्दे नजर नगर पालिका प्रशासन द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है।
इनका कहना है:
वार्ड में निवासरत जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है, सीसी रोड बनने से लोगो को आवागमन में सुगमता होगी।
बृजेन्द्र सिह यादव, पार्षद वार्ड क्र.12 गोहदसीसी रोड निर्माण में जो शिकायत प्राप्त हुई थी उसे दूर कर निर्माण पुन: आरम्भ किया गया है।
आकाश त्यागी, सब इंजीनियर नपा गोहद