गुम हुई छह महिलाएं व एक नाबालिक अपहृत बालक को विगत माह दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

-लहार थाना पुलिस की तत्परता से किया गया दस्तयाब

भिण्ड, 28 मार्च। लहार थाना पुलिस ने एसपी डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र से गुम हुई छह महिलाओं और एक नावालिक अपहृत बालक को विगत एक माह में ढूंढ निकाला। उक्त सभी को दस्तयाव कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार 16 जुलाई 2024 को वार्ड क्र.15 कस्बा लहार से एक महिला के बिना बताए कहीं चली जाने से उसके परिजनों द्वारा थाने पर रिपोर्ट की जिस पर से गुमशुदगी क्र.35/2024 कायम कर जांच कार्यकारी सउनि उदय सिंह द्वारा की गई। दौराने जांच उक्त गुमशुदा महिला को गत 24 फरवरी को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार 29 जनवरी को वार्ड क्र.7 कस्बा लहार से एक महिला के बिना बताए कहीं चली जाने से उसके परिजनों द्वारा थाने पर रिपोर्ट की जिस पर से गुमशुदगी क्र.4/2025 कायम कर जांच प्रधान आरक्षक रामराज गुर्जर द्वारा की गई। दौराने गुमशुदगी जांच उक्त गुमशुदा महिला को 11 फरवरी को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 21 फरवरी को वार्ड क्र.8 कस्बा लहार से एक महिला के बिना बताए कहीं चली जाने से उसके परिजनों ने थाने में रिपोर्ट की। जिस पर से गुमशुदगी क्र.11/2025 कायम कर जांच सउनि उदय सिंह द्वारा की गई। गुमशुदा महिला को 26 मार्च को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। उधर 24 फरवरी को ग्राम जमुंहा से एक महिला के बिना बताए कहीं चली जाने से उसके परिजनों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी क्र.12/2025 कायम कर जांच सउनि उदय सिंह द्वारा की गई। उक्त गुमशुदा महिला को 5 मार्च को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
25 फरवरी को ग्राम चाचीपुरा से एक महिला के कहीं चली जाने पर गुमशुदगी क्र.13/2025 कायम कर जांच भैयालाल सनोरिया द्वारा की गई। उक्त गुमशुदा महिला को 9 मार्च को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार 20 मार्च को वार्ड क्र.9 कस्बा लहार से महिला के बिना बताए कहीं चले जाने पर गुमशुदगी क्र.17/2025 कायम कर जांच सउनि उदय सिंह द्वारा की गई। दौराने गुमशुदगी जांच उक्त गुमशुदा महिला को 22 मार्च को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 29 जनवरी को वार्ड क्र.8 कस्बा लहार से एक नाबालिक बिना बताए कहीं चले जाने से उसके परिजनों द्वारा थाने पर रिपोर्ट की जिस पर से अपराध क्र.17/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर सउनि उदय सिंह द्वारा विवेचना की गई। दौराने विवेचना उक्त अपहृत बालक को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया।