ग्वालियर, 27 मार्च। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था को लेकर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय निवासियों, सफाई मित्रों से साफ सफाई की चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य, स्वास्थ्य अधिकारी अजय ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सबसे पहले लक्ष्मण तलैया पहुंचे और वहां लक्ष्मण तलैया के जीर्णोद्धार कार्य को देखा तथा आमजन से चर्चा कर लक्ष्मण तलैया को वर्ष भर साफ पानी भरा रहे इसके बारे में चर्चा की। साथ ही लक्ष्मण तलैया के पास आयुष्मान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान कोई स्टाफ नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही हीरा भूमिया पानी की टंकी को देखा तथा जानकारी ली कि इस टंकी से कहां कहां पानी सप्लाई किया जाता है और इसकी टाइमिंग क्या है। निगमायुक्त के निरीक्षण के दौरान शिंदे की छावनी पर नाले पर सफाई कर रहे सफाई मित्रों से चर्चा कर उनसे पूछा कि कितनी बार सफाई करते हो तथा सफाई दरोगा से स्वच्छता के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।