-राष्ट्रीय सनातन सेना ने सपा सांसद, सुमन का परेड चौराहे पर पुतला दहन किया
भिण्ड, 27 मार्च। राष्ट्रीय सनातन सेना भारत के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र ओझा ने नेतृत्व में परेड चौराहे पर पतला दहन करते हुए कहा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि योद्धा राणा सांगा को गद्दार कहकर हिंदू वीरता का घर अपमानित करने और हिंदू समाज को नीचा दिखाने का कार्य किया है।
सेना के जिला अध्यक्ष ने कहा कि राणा सांगा के इतिहास को पूरा देश जानता है और समाजवादी पार्टी के सांसद और राष्ट्र द्रोही जैसी बातें कर सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गद्दार तो समाजवादी पार्टी के नेता है जिन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता के साथ हमेशा गद्दारी के तौर पर खडे रहे लूट डकैती अपहरण एवं अपराधिक घटनाओं में पूरे उत्तर प्रदेश को जोड दिया था। जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं तब से उन्होंने समाजवादी या अपराधियों की बोलती को बंद है। ऐसे सपा सांसद को तत्काल लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर देना चाहिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अवधेश शर्मा ने परेड चौराहे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन करने से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राणा सांगा बीर योद्धा थे, जिन्होंने 80 घाव सहकर भी, रणभूमि नहीं छोडी। उन्हें गद्दार कहना हमारे इतिहास को कलंकित करने का दुस्साहस किया है। सपा सांसद को देश से सार्वजनिक इसके लिए माफी मांगनी होगी। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री एवं भिण्ड प्रभारी सुरेश दांतरे, संभागीय संगठन मंत्री एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश पुरोहित, संभागीय अध्यक्ष महेश बौहरे, अशोक शर्मा, रजनीश शर्मा, राकेश शर्मा, रिंकू भदौरिया, बृजेश, सोनू सिंह राजावत, सत्येन्द्र सिंह भदौरिया, आनंद पाठक, महेश, रजनीश शर्मा, प्रमोद शर्मा, सुरेन्द्र सिंह नरवरिया, अनिल शर्मा, रवि तोमर, गोवर्धन जयपुर वाले सहित भारी संख्या में राष्ट्रीय सनातन सेना भारत के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।