राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाली अंजली का हुआ स्वागत

भिण्ड, 27 मार्च। किशोरी पब्लिक स्कूल की छात्रा रही अंजली शिवहरे ने इस वर्ष भी भिण्ड का नाम रोशन किया है। गौरी सरोवर स्थित किशोरी वोट क्लब से वॉटर स्पोर्ट्स के खिलाडियों का निरंतर विभिन्न खेलों में मेडल लेकर के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भिण्ड को गौरवान्वित करने का सिलसिला कायम है।
भिण्ड बोट क्लब के संरक्षक राधेगोपाल यादव ने बताया भिण्ड को वाटर स्पोर्ट्स नेक अलग पहचान दिलाई है, गौरी सरोवर खिलाडियों के लिए वरदान साबित हुआ है, उन सभी खिलाडियों में से एक अंजली एथलेटिक्स, कराटे और बाद में वाटर स्पोर्ट्स की हीरोइन स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर खेल के माध्यम से आईटीवी फोर्स में भर्ती होकर अखिल भारतीय पुलिस गेम में 17 से 21 फरवरी के बीच पुलिस में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल लिया। उन्होंने 42वे सीनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया। भिण्ड आने पर किशोरी स्पोर्ट्स क्लब और पब्लिक स्कूल की ओर से अंजलि शिवहरे का स्वागत और सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राधेगोपाल यादव, धर्मेन्द्र चौधरी, सोनपाल यादव, संजीव श्रीवास्तव, राजकुमार, विजय यादव, संजय पुरोहित, दिनेश यादव, अजय भदौरिया, सुधांशु यादव, ममता श्रीवास्तव, पूनम भदौरिया, संगीता जैन, प्रगति शर्मा, माधवी चौधरी, मोहिनी शर्मा, श्वेता भदौरिया, शिवानी शर्मा आदि के अलावा अंजलि के साथ की अन्य महिला खिलाडी और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।