– नगर पालिका परिषद भिण्ड में बैठक आयोजित
भिण्ड, 27 मार्च। नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा बैठक कर ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिदिन सुनील वाल्मीकि ने कहा कि 1951 से लेकर 1968 तक एक राष्ट्रीय एक चुनाव हुआ है। एक राष्ट्र एक चुनाव होने से देश का करोडों रुपए का खर्चा बचेगा। यह पैसा स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च हुआ, जो देश की प्रगति और विकास में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से तमाम प्रकार की कठिनाइयां आती हैं, इस प्रकार से उन कठिनाइयों से भी बचा जाएगा तथा राष्ट्र के विकास कार्य में सरकार अपनी अहम भूमिका निभाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष भानु भदौरिया, पार्षदगण दीपक शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, मनीष पुरोहित, स्वदेश कुशवाहा, शैलेन्द्र रितोरिया, यश जैन, संदीप शाक्य, रामाधार तोमर, संजीव कुशवाहा, मनोज अर्गल, अमित चौधरी, वीरेन्द्र कौशल, विमल जैन, रामावतार गोयल, जादू खान, रामहेत आदि मौजूद रहे।