जन शिक्षण संस्थान में क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 25 मार्च। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में प्रशिक्षक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने सभी उपस्थित प्रशिक्षकों को अपने ट्रेनिंग सेंटर के रख-रखाव, सफाई के बारे में बताया। साथ ही स्किल इंडिया डिजिटल हब पोर्टल की जानकारी दी। प्रशिक्षक से उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी चर्चा की गई। इस बात पर भी जोर दिया गया कि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बने, ट्रेनिंग के पश्चात उन्हें स्वरोजगार से जोडें और उद्योगों में भी महिलाएं काम पर जाएं। उन्होंने बताया कि क्षमता निर्माण का मतलब है किसी संगठन या व्यक्ति की क्षमता को बढाना, यह एक प्रक्रिया है। उन्होंने प्रशिक्षकों को बताया कि जन शिक्षण संस्थान से हुनर सीख कर आप लोग स्व-सहायता समूह बनाकर आत्म निर्भर बनने के लिए जिस विषय में कुशल हों उससे संबंधित कार्य करें। सरकार स्व-सहायता समूह को हर संभव मदद करती है। साथ ही सभी को अपने हुनर को निखारने के लिए कहा गया तथा बताया कि आप लोग स्किल से सीखकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी करें।
दुबे ने बताया कि किस तरह महिलाएं स्किल से सीखकर अपने जीवन में आगे बढ रही हैं तथा आत्मनिर्भर बन रही है। इस अवसर पर प्रशिक्षिका मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, अख्तरी बेगम, सविता श्रीवास, मधू, रामजानकी सहित 35 प्रशिक्षक व प्रशिणार्थी शामिल हुए।