ग्वालियर, 22 मार्च। जिले के झांसी रोड थाना पुलिस ने शातिर दो वाहन चोरों को पकडकर उनसे चोरी की अपाचे मोटर साइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गए वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकडने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए।
सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसी रोड निरीक्षक मंगल सिंह पपोला द्वारा थाना बल की टीम को थाना के अपराध क्र.101/2025 धारा 303(2) बीएनएस के प्रकरण में चोरी गई अपाचे मोटर साइकिल की तलाश कर चोरों को पकडने हेतु लगाया गया। शुक्रवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण के अपाचे मोटर साइकिल चोर हजीरा क्षेत्र में सडक किनारे अपाचे मोटर साइकिल बेचने की फिराक में खडे है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने हजीरा थाने के पाल सडक पर जाकर देखा तो सडक किनारे तीन व्यक्ति दो मोटर साइकिल अपाचे ब्लेक कलर की बिना नंबर व हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल लिए खडे दिखे, जो पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पकडने का प्रयास किया तो तीनों में से एक व्यक्ति भाग गया एवं दो व्यक्तियों को मौके पर पकड लिया गया। पकडे गए दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने स्वयं को निम्माजी की खोह जीवाजीगंज जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। दोनों व्यक्तियों के पास से मिली दोनों मोटर साइकिलों के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा काले रंग की अपाचे मोटर साइकिल 18 मार्च को शुभम हॉस्पीटल की पार्किंग से चोरी करना स्वीकार किया एवं और हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल चोरी करते समय प्रयोग करना बताया। उक्त चोरी की मोटर साइकिल को हम तीनों लोग बैचने की फिराक में थे। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा मौके से चोरी की अपाचे मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल को विधिवत जप्त किया गया। पकडे गए दोनों वाहन चोरों को थाना झांसी रोड के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। दोनों वाहन चोरों से थाना झांसी रोड पुलिस द्वारा अन्य वाहन चोरियों एव उनके भागने वाले तीसरे साथी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
ज्ञातव्य रहे कि फरियादी दीपक रामोला निवासी मयूर नगर थाटीपुर ने थाने में शिकायत की थी कि वह 18 मार्च को अपनी माताजी को दिखाने शुभम हॉस्पीटल आया था, जहां उसने अपनी अपाचे मोटर साइकिल हॉस्पीटल की पार्किंग में लॉक लगाकर खडी की थी। वह इलाज कराकर वापस पार्किंग में आया तो उसकी मोटर साइकिल वहां नहीं थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना झांसीरोड में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र.101/2025 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी झांसी रोड निरीक्षक मंगल सिंह पपोला, उपनिरीक्षक अवधेश कुशवाह, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सखवार, आरक्षक जावेद, अरविंद, श्याम जाट, रामकेश की सराहनीय भूमिका रही।