कुल्हाडी व लाठी से हमला करने वाले आरोपी पिता व पुत्र गिरफ्तार

ग्वालियर, 22 मार्च। जिले के हस्तिनापुर थाना पुलिस ने पुरानी रंजिश पर जान से मारने की नियत से कुल्हाडी व लाठी से हमला करने वाले आरोपी पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी व लाठी की जब्त की।
जानकारी के अनुसार फरियादी अभिषेक राणा निवासी ग्राम गुन्धारा ने अपनी मां दामिनी राणा के साथ थाने में शिकायत की कि 16 मार्च की सुबह 10.30 बजे वह व उसके बाबा अपने घर के बाहर बैठे थे ,मेरे पिता जी बाजार से सामान लेकर आ रहे थे, जैसे ही घर के पास आये तो पुरानी रंजिश को लेकर गांव का ही निवासी व्यक्ति गालियां देने लगा कि मेरी जमीन छोड दो, तभी उसके दोनों भाई व उसका लडका वहां आ गए और उसने मेरे पिताजी को जान से मारने की नियत से सिर में कुल्हाडी मारी, जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा। उसके बाद पिताजी की उसके लडके व दोनों भाइयों ने लाठी डण्डों से मारपीट की तब मैं व मेरे बाबा पिताजी को बचाने गए तो उन्होंने मेरे सिर में कुल्हाडी मारी और मेरे बाबा के सिर में डण्डा मारा जिससे मै और बाबा भी चोटिल हो गए। फिर मेरी मां बाबा को घर के अंदर ले जाने लगीं तभी उन्होंने मेरी मां के सिर में भी डण्डा मारा। उक्त घटना के समय मेरे मामा का लडका व मामा मौके पर उपस्थित थे, जिन्होंने बीच बचाव कराया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को थाना हस्तिनापुर पुलिस की एक टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों को पकडने हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हस्तिनापुर उनरिक्षक राजकुमार राजावत द्वारा थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों को पकडने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने आरोपियों के छिपने के संभावित जगहों पर लगातार दबिश दी एवं उनकी पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। शुक्रवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में वांछित फरार मुख्य आरोपी व उसका लडका ग्राम गुंघारा में ही छिपे हुए हैं। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान से दो संदेहियों को पकड लिया गया। संदेहियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने स्वयं को ग्राम गुंधारा थाना हस्तिनापुर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। दोनों व्यक्तियों से उक्त घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुरानी रंजिश के चलते उक्त अपराध करना स्वीकार किया। मुख्य आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी व उसके लडके के कब्जे से एक लाठी विधिवत जब्त की गई। पकडे गए दोनों आरोपियों को थाना हस्तिनापुर के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से उक्त प्रकरण में वांछित फरार अन्य दोनों आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।