ग्वालियर, 22 मार्च। जनकगंज थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका को जबरदस्ती अपनी एक्टिवा पर बिठाकर छेडखानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार तारागंज ग्वालियर निवसी 16 वर्षीय बालिका ने थाना जनकगंज में शिकायत कि 19 मार्च को शाम चार बजे वह अपनी कोचिंग पर जा रही थी तभी कोचिंग के पास मेरे मौहल्ले का रहने वाला एक लडका आया और बुरी नियत से मेरा हाथ पकड लिया और मुझसे कहने लगा कि तू मुझसे बात क्यों नही करती है। तब मैंने कहा कि मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी, तो वह मुझे जबरदस्ती अपनी व्लू रंग की एक्टिवा पर बिठाकर गिरवाई थाने तरफ एक गली में ले गया जहां एक्टिवा रोक कर मुझसे कहने लगा कि तू मुझसे बात कर लिया कर तो मैंने कहा मुझे तुमसे बात नहीं करनी, इसी बात पर उसने मेरे गाल व गले पर थप्पड मारे जिससे मुझे चोट आई है, फिर मैंने उससे कहा कि मैं तेरी शिकायत अपने घर पर करूंगी, तो वह मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। उसके बाद वह मुझे अपनी एक्टिवा पर बैठाकर नवग्रह कालौनी के अंदर छोड गया था, फिर मैंने अपने घर जाकर घटना के बारे में अपनी मां को पूरी बात बताई। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान को थाना जनकगंज पुलिस की टीम बनाकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी लश्कर मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा उक्त आरोपी की धरपकड हेतु पुलिस की एक टीम को लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को शुक्रवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण का आरोपी नीले रंग की एक्टिवा से गुप्तेश्वर मन्दिर के नीचे खडा है। सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु पुलिस की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया, जहां आरोपी नीले रंग की एक्टिवा पर बैठा मिला, पुलिस की टीम को देखकर उसने मौके से एक्टिवा स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने मुरकुटो माता मन्दिर के पास काला सैय्यद तारागंज जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकडे गए आरोपी से पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी ने घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को जिस एक्टिवा पर वह बैठा है वहीं होना बताया। बाद उक्त एक्टिवा क्र. एम.पी.07 जेड.टी.5039 नीले रंग की को आरोपी से जप्त कर आरोपी को थाना जनकगंज के अपराध क्र.156/25 धारा 74, 137(2), 115(2), 351(3), 7/8 पॉक्सो एक्ट इजाफा धारा 64(2)(एम) बीएनएस, 5एल/6 पॉक्सो एक्ट में विधिवत गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक अंकिता भार्गव, प्रधान आरक्षक रामकिशोर गोयल, आरक्षक विद्याचरण, अतर सिंह, भूपेन्द्र धाकड, चालक श्याम परिहार की सराहनीय भूमिका रही।