मालनपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान काटे चालान, वसूला शमन

भिण्ड, 22 मार्च। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में मालनपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप सोनी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल, चार पहिया व भारी वाहनों को रोककर चेकिंग की गई। चेकिंग देखकर कई वाहन चालक रास्ता बदलते नजर आये इस दौरान दर्जनों वाहनों के चालान काटकर लगभग 4 हजार 600 रुपए शमन वसूल किया गया।

कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा का होली मिलन समारोह 23 को

भिण्ड। कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट भिण्ड द्वारा 23 मार्च को शाम 5 बजे गीता रामायण भवन भिण्ड में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी ट्रस्ट के महामंत्री डॉ. साकार तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पुष्प होली खेली जाएगी, साथ ही काव्य पाठ का भी आयोजन होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से ओपी शुक्ला, सत्यदेव पाण्डे, सुभाष दुबे, हरिश्चंद्र बाजपेई, संदीप मिश्रा, अमित दुबे, उदय शंकर मिश्रा, श्रवण पाठक, रमेश दुबे, रमेश अवस्थी, आरपी मिश्रा, धीरज शुक्ला, प्रदीप वाजपेयी, अनिल मिश्रा, आनंद शुक्ला, मनोज दीक्षित मौजूद रहेंगे।