सरसों खरीदी के नाम पर व्यापारी से 17 लाख हडपे, दो फर्म मालिक और ब्रोकर के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 22 मार्च। पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड में एक व्यापारी से सरसों खरीदी के नाम पर 17 लाख रुपए की धोखाधडी का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल की एक फर्म ने 504 क्विंटल सरसों खरीदने के बाद आधा भुगतान कर बाकी राशि देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने फर्म के दो मालिकों और एक ब्रोकर के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सुभाषचंद्र प्रकाशचंद इंटरप्राइजेज के मालिक सुभाषचंद्र जैन की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार 12 मार्च 2021 को कासकेट रियल कन फर्म के मालिक वारिक विश्वास और फरीदा बेगम ने ब्रोकर निहाल चौधरी के माध्यम से सरसों खरीदी का सौदा किया था। 5100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 504.30 क्विंटल सरसों की खरीदी की गई, जिसका कुल भुगतान 27.52 लाख रुपए था। आरोपियों ने व्यापारी के खाते में मात्र 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए और शेष 17 लाख 527 रुपए का भुगतान नहीं किया। व्यापारी द्वारा कई बार पैसों की मांग करने पर भी आरोपी सिर्फ झूठे आश्वासन देते रहे। पैसे न मिलने पर व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर पुरानी गल्लामंडी के व्यापारियों में आक्रोश है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।