भिण्ड, 15 मार्च। आलमपुर में होली का त्यौहार शांति और भाईचारे के साथ मनाया गया। होली के त्यौहार के दौरान आलमपुर में कहीं भी कोई हुडदंग मचता नजर नहीं आई।
कस्बे के युवा एवं बच्चें टोलियां बनाकर अपने अपने साथियों पर रंग और गुलाल डालकर उत्साह पूर्वक होली खेलते दिखाई दे रहे थे। तो वहीं बडे बुजुर्गों ने परम्परागत तरीके से लोगों को गुलाल लगाकर एक-दूसरे को प्रत्यक्ष रूप से होली की शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी होली की शुभकामनाएं देने का सिलसिला पिछले दो दिन से चल रहा है। आलमपुर कस्बे में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से थाना प्रभारी रवि उपाध्याय पुलिस बल के साथ पुलिस वाहन में सवार होकर लगातार कस्बे में भ्रमण कर स्थिती पर नजर रखे हुए थे। आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में होली का त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया है। आलमपुर में कुछ लोगों ने भाई दूज का त्यौहार शनिवार को ही मना लिया गया है तो कुछ लोग आज रविवार को मनाएंगे। बहनें अपने अपने भाईयों का रोरी चावल से तिलक कर उनकी लम्बी उम्र की कामना करेंगी।