मेहगांव थाने में होली मिलन समारोह आयोजित, खेली होली

भिण्ड, 15 मार्च। रंगों के त्यौहार पावन पर्व होली के अवसर पर थाना परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीओपी संजय कौच्छा, थाना प्रभारी शक्तिसिंह यादव, मनोज रावत एवं एसडीओपी कार्यालय व थाना सहित पुलिस कर्मियों सहित पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों को गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। तत्पश्चात फूलों के हार पहनाकर एवं पुष्पवर्षा करते हुए फूलों की होली के साथ डीजे की धुन पर होली और फिल्मी गानों पर थिरके अधिकारी, पुलिस कर्मी और पत्रकार। डीजे की धुन पर चल रहे डांस में फूल और गुलाल की चारों तरफ से वारिश होती रही।