शहर में ‘द रीडिंग जोन लाइब्रेरी’ का भव्य शुभारंभ
भिण्ड, 10 मार्च। मप्र का चंबल क्षेत्र किसी समय डाकुओं से घिरा रहता था, दस्युओं के डर से लोग घरों में कैद रहते थे, लेकिन डाकुओं के सफाए के बाद अब यह क्षेत्र तरक्की कर रहा है। शिक्षा के मामले में यहां के छात्र लगातार बाजी मार रहे हैं। इसी क्रम में भिण्ड के छात्रों ने शैक्षणिक सुधार के लिए डिजिटल लाइब्रेरी खोली है। यहां हर दिन सैकडों छात्र और युवा अलग-अलग बैठ कर तैयारी कर सकते हैं जानकारी के अनुसार अटेर रोड पेट्रोल पंप के पास स्थित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्रों के लिए द रीडिंग जोन लाइब्रेरी का शुभारंभ दंदरौआ सरकार के महंत 1008 रामदास महाराज ने किया। इससे छात्रों को पढने का बेहतर माहौल मिलेगा। लाइब्रेरी में बैठकर छात्र पाठक्रम पर गहन अध्ययन कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि रामदास महाराज ने कहा कि भिण्ड के छात्रों के शैक्षणिक सुधार के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की अनूठी पहल है। विद्यार्थी इंटरनेट, करेंट अफेयर मैग्जीन पुस्तके इत्यादि से आसानी से अध्ययन कर सकेगे लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिऐ बहुत ही उपयोगी साबित होगी। यहां हर दिन कई छात्र अलग-अलग बैठ कर तैयारी कर सकते हैं। अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण शिक्षा से ही होता हैं।
लाइब्रेरी संचालक धीरू बघेल ओमकार सिंह बताते हैं कि हमने दिल्ली, भोपाल, इंदौर में देखा है कि घर में एकांत और शांति नहीं मिलने पर बच्चे लाइब्रेरी में पढने जाते हैं। यहां पठन-पाठन कर वो हर तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी करते हैं। इसको देखते हुए हमने विचार किया कि अपने शहर में भी कुछ इस तरह का प्रयास किया जाए। इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अटेर अरविंद सिंह बघेल, जनपद अध्यक्ष भिण्ड सरोज रामकृष्ण बघेल, मानसिंह बघेल, कल्लू यादव, मुख्य लीड प्रबंधक सेंट्रल बैंक भिण्ड प्रताप सिंह, राहुल थापक, गिर्राज बौहरे, अजीत शर्मा, सोनू शर्मा, विकास तोमर सहित कई लोग शामिल हुए।