कक्षा 8 तक के अशासकीय स्कूलों की मान्यता संबंधी बैठक आयोजित

-कलेक्टर ने अशासकीय विद्यालयों के संचालक/ प्रधानाध्यापकों की बैठक ली

भिण्ड, 10 मार्च। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 8 तक के अशासकीय स्कूलों की नवीन मान्यता/ नवीनीकरण हेतु आरटीई एमपी पोर्टल पर आवेदन करने वाले अशासकीय विद्यालय संचालक, प्रधानाध्यापकों की बैठक जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, बीआरसी, समस्त अशासकीय विद्यालयों के संचालक/ प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि जिन अशासकीय विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अपार आईडी के निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, उनकी मान्यता नहीं की जाए। उन्होंने लंबित आवेदनों को स्वीकृत करने का कार्य तत्काल करने निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अशासकीय विद्यालयों के संचालक, प्रधानाध्यापकों से चर्चा कर मान्यता नवीनीकरण में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण मान्यता हेतु बीआरसी को फॉरवर्ड किए गए कुल आवेदन, डीपीसी स्तर पर लंबित आवेदन, कुल स्वीकृत आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने बताया कि नवीन मान्यता हेतु 89 विद्यालय, नवीनीकरण मान्यता के लिए कुल 468 आवेदन हैं। बीआरसी को फॉरवर्ड किए गए कुल आवेदन 498 तथा 39 डीपीसी स्तर पर आवेदन लंबित हैं।