अवैध मिट्टी खनन सूचना पर मौके पर पहुंचे पत्रकार को ठेकेदार ने दी जान से मारने की धमकी

पत्रकार ने मालनपुर थाने में दबंग ठेकेदार के खिलाफ दिया आवेदन

भिण्ड, 04 मार्च। मालनपुर क्षेत्र में अवैध मिट्टी का कारोबार जोरों पर चल रहा है। जिसको लेकर स्थानीय पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर कई बार खबरें प्रकाशित की हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
मंगलवार सुबह स्थानीय पत्रकार लालजी भदौरिया को जानकारी मिली कि पारस कंपनी के पीछे अवैध तरीके से जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉलियों द्वारा सरकारी जमीन से मिट्टी खोदी दी जा रही है, तो उन्होंने तुरंत ही तहसीलदार गोहद राकेश श्रीवास्तव एवं पटवारी मालनपुर संजय शर्मा को सूचना दी। पत्रकार तहसीलदार और पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे और काम बंद करने को कहा। तो तभी वहां दबंग ठेकेदार कल्ला गुर्जर पुत्र मछंदर सिंह जिसकी जेसीबी और ट्रैक्टर का अवैध कार्य चल रहा था पहुंच गया और पत्रकार लालजी भदौरिया को मोबाइल बंद करने की कहते हुए सभी के सामने गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद तहसीलदार से ठेकेदार की बात हुई, बात करते ही तहसीलदार पत्रकार को मौके पर छोड रफू चक्कर हो गए और दबंग ठेकेदार पत्रकार गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। जैसे तैसे लालजी वहां से निकले और मालनपुर थाने पहुंचकर मैंने आवेदन दिया। आवेदन देने के बाद थाने से निकलने पर कल्ला गुर्जर अपने ऑफिस के बाहर 20 से 25 आदमी लेकर मेरी गाडी के सामने रोड पर ट्रैक्टर तिरछा लगाकर मुझे रोकने एवं मारने के लिए झडपे, तभी मैं जैसे तैसे वहां से बचकर अपनी जान बचाई और घर पहुंचा। लेकिन मेरे आवेदन पर अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इनका कहना है:

‘‘मैं, पत्रकार और पटवारी मौके पर पहुंचे, जिस प्रकार ठेकेदार ने बदतमीजी कर गली गलौच की उसके लिए मैंने उसको डांटा कि तू कैसे बोल रहा है, इस तरीके से बात नहीं करनी चाहिए अधिकारी एवं पत्रकारों से। फिर मैं वहां से चला आया।’’
राकेश श्रीवास्तव, तहसीलदार गोहद