न्यूनतम वेतन के आदेश से मालनपुर के मजदूर कर्मचारियों में खुशी की लहर

भिण्ड, 04 मार्च। पुनरीक्षित न्यूनतम वेतन के आदेश होते ही मालनपुर के मजदूर कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। आउटसोर्स में काम करने वाले बडी संख्या में कर्मचारियों ने मालनपुर औद्यौगिक क्षेत्र श्रमिक यूनियन सीटू के बैनर तले मनहर होटल पर इकट्ठे होकर वेतनवृद्धि की जीत के उत्साह में मजदूर श्रमिक कर्मचारियों ने खुशी में पटाखे चलाए। वहीं पर मार्वल फैक्ट्री से एसआरएफ होते हुए सूर्या रोशनी सुप्रीम फैक्ट्री, सनफार्मा इन्वर्ट, सुगर टेवा, नोवा चौराहा, पारले, बद्रीबिशाल, जमुना आटो, गोदरेज, कैडबरी, मोनटेज, डॉक्टर शॉप, जय मारुति, सिंघवी फूड्स होते हुए मालनपुर हनुमान चौराहे तक जीत की खुशी में बाइक जुलूस निकाल कर सीटू के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा को माला पहनाकर अभिनंदन किया।
मजदूर नेता शर्मा ने जानकारी दी कि शुक्रवार को मप्र श्रम विभाग ने न्यूनतम वेतन के आदेश जारी कर दिए और एक अप्रैल 2024 से एरियर सहित भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। मालनपुर मजदूर कर्मचारियों को सिर्फ अप्रैल 2024 में एक महीने ही बढा हुआ वेतन मिला था और इंदौर हाईकोर्ट के स्टे आदेश के बाद वह बंद कर दिया गया था और महंगाई भत्ता देना भी बंद कर दिया था। नए आदेश के तहत कारखाने में काम करने वाले श्रमिकों को अब 20 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक एरियर का भुगतान होगा और उनके वेतन में 1700 से लेकर 2400 तक की वेतन वृद्धि होगी। इसको हासिल कराने में सीटू के प्रदेश के नेताओं की अहम भूमिका रही है। इस वजह से आज कई कारखाने के मुख्य द्वार पर मालनपुर के मजदूर कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ मजदूर नेता देवेंद्र कुमार शर्मा को फूल माला पहनाकर अभिनंदन स्वागत किया और जोश भरे नारे लगाए।
मालनपुर चौराहे पर कर्मचारियों को सीटू के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा ने संबोधित भी किया। इस अवसर पर हरगोविंद जाटव, चोखेलाल, लायकराम कुशवाह, रिंकू गुर्जर, बृजेश शर्मा, बीरेन्द्र सिंह कुशवाह, नारायन शर्मा, पानसिंह, रामोतार गौड, धर्मेन्द्र सिंह, छोटेलाल, रामनरेश, विजय सिंह, सीताराम, गंगाराम आदि मौजूद रहे।