भिण्ड, 29 अक्टूबर। क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह की उपस्थिति में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा भिण्ड जिले के इरीगेशन कॉलोनी में रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट के संबंध में हाउसिंग बोर्ड की बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा इरीगेशन कॉलोनी हेतु तैयार किए गए रिडेंसिफिकेशन प्रोजेक्ट की जानकारी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त की गई। प्रोजेक्ट अंतर्गत इरीगेशेन डिपार्टमेंट के ऑफिस का निर्माण इसके साथ विभिन्न तरीके के सरकारी आवास एवं अन्य किए जाने वाले निर्माण की जानकारी भी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने विधायक एवं कलेक्टर को दी।