पूर्व विधायक रायसिंह बाबा की अष्ठम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित
भिण्ड, 29 अक्टूबर। पूर्व विधायक बाबा रायसिंह भदौरिया की अष्ठम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके ग्रह गांव मानहड़ में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से बाबा की समाधी स्थल पर क्षेत्र से बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित हुए। जिसमें मुख्य रूप से मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, ग्वालियर पूर्व के विधायक सतीश सिकरवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, रंजीत सिंह गुर्जर कनाथर, भूपत सिंह जादौन, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया एडवोकेट, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष जगमोहन सिंह भदौरिया, डॉ. ब्रजेश मौर्य, मनीष शिवहरे, विपिन राठौर आदि ने बाबा के समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मैं उन सौभाग्यशाली लोगों में से हूं जिन्हें बाबा का सानिध्य मिला, बाबा राजनीति में रहते हुए संत थे, संत अपनी मर्यादाओं में जीवन जीते हुए समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जाते हैं। बाबा के पदचिन्हों पर चलना आज के माहोल में बहुत कठिन है। विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि बाबा ने मानहड़ का नाम देश प्रदेश में रौशन किया, बाबा आजीवन क्षेत्र वासियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे, हर शोषित पीडि़त की सेवा मे समर्पित रहे।
सभा में जगमोहन सिंह ने बाबा को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबा की कमी क्षेत्रवासियों को सदैव खटकती रहेगी, समाज को बाबा की कमी खलती रहेगी, कहते कहते जगमोहन भावुक हो गए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहर ने बाबा को याद किया। आभार व्यक्त करते हुए रिपुदमन सिंह भदौरिया ने कहा कि बाबा एक ऐसी शख्सियत थे जो जीवन मे कभी झुके नहीं, बाबा ने अपने जीवन काल में कभी लालच की राजनीति नहीं की, बाबा त्यागी महापुरुष थे, राजनीति में बाबा के पदचिन्हों पर चल कर क्षेत्र और समाज के विकास में भागीदार बनना ही बाबा को सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।
बाबा की अष्ठम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर से आए डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया।