दहेज प्रताडऩा के मामलें में पति सहित चार लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 29 अक्टूबर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.पांच नए थाने के बगल से रहने वाली एक विवाहित युवती ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर पति सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती चांदनी पुत्री अवधेश चतुर्वेदी उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र.पांच नए थाने के बगल से गोहद, हाल- (मायका) ग्राम बड़ाघर ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर विगत 20 नवंबर 2011 से लेकर आज दिनांक तक उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करते आ रहे हैं। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति प्रभात शर्मा, देवर भूसेवक शर्मा, अनिल शर्मा, साधना शर्मा निवासी वार्ड क्र.पांच नए थाने के बगल से गोहद के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।