भिण्ड, 29 अक्टूबर। पाठक मंच साहित्य अकादमी के तत्वावधान में प्रो. श्रीमती उमा शर्मा के इटावा रोड कुशवाह कॉलोनी स्थित निवास पर माह अक्टूबर में अग्नि शेखर द्वारा लिखित पुस्तक जलता हुआ पुल एवं भवानी प्रसाद मिश्र की ‘कुछ नीति कुछ राजनीतिÓ सहित दो पुस्तकों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रो. श्रीमती उमा शर्मा ने समीक्षा प्रस्तुत करते हुए बताया कि जलता हुआ पुल पुस्तक वस्तुत: कवि के हृदय की आवाज है, जिसमें कश्मीर की मिट्टी की सौंधी महक है, तो विस्थापन का दर्द भी है। वहीं छाया वादोत्तर कवि भवानी प्रसाद मिश्र की पुस्तक-कुछ नीति कुछ राजनीति, हमें गांधी जी के अंदर के भारत और गांधी जी के बाहर के भारत से परिचित कराती श्रेष्ठ विवेचनात्मक पुस्तक है। पुस्तक चर्चा के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर, पत्रकार रामशंकर शर्मा, श्रीमती पुष्पा कटारे, डॉ. रीता शर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।