मिष्ठान भण्डारों की जांच कर बनाए गए प्रकरण

नापतौल निरीक्षक ने दीपावली के मद्देनजर चलाया अभियान

भिण्ड, 29 अक्टूबर। नापतौल निरीक्षक श्रीमती निधि श्रीवास्तव द्वारा जिले की मिष्ठान भण्डारों की जांच की गई। जांच में तोल कांटे सत्यापित नहीं पाए गए, मिठाई की तौल कम पाई गई जिस पर प्रकरण बनाए गए।
जिन मिष्ठान भण्डारों पर जांच की गई उनमें जोधपुर मिष्ठान भण्डार लश्कर रोड, जोधपुर मिष्ठान भण्डार लहार चुंगी, बंगाली स्वीट्स, रानी डेयरी, बाबा स्वीट्स बस स्टेण्ड, द्वारिका पेड़ा हाउस, सागर पेड़ा हाउस बजरिया भिण्ड, मामा भांजा मिष्ठान भण्डार परेड चौराहा, जयकुमार पेड़ा हाउस एवं अशोक पकोड़ी वाले गोल मार्केट, अग्रवाल मिष्ठान भण्डार गोहद, राहुल स्वीट्स एवं रेस्टोरेट मालनपुर, साधना स्वीट्स मालनपुर की जांच कर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।