भिण्ड, 29 अक्टूबर। रोजगार अधिकारी ने बताया कि आत्मनिर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आईटीआई भिण्ड में किया गया। जिसमें लगभग 150 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। रोजगार मेले में रिलाइंस जनरल इंश्योरेंश द्वारा 26 युवाओं का, बाईएस एण्ड बीएस सर्विसेज द्वारा बिटानिया बिस्किट प्रायवेट लिमिटेड के लिए 31 युवाओं का, डीडीयूजीके बाई के लिए 37 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। इसप्रकार रोजगार मेले में कुल 94 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक एक को
भिण्ड। जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक एक नवंबर को दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की जाएगी। जिसमें समिति से संबंधित सदस्यगण बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। यह जानकारी सचिव एवं कार्यपालन यंत्री जिला जल उपयोगिता समिति जल संसाधन संभाग भिण्ड द्वारा दी गई है।