भिण्ड, 29 अक्टूबर। जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किए जाने पर शा. हाईस्कूल बिरखड़ी विकास खण्ड गोहद के प्राचार्य एसके लोहिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब सप्रमाण सहित प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने कहा कि क्यों न दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने के लिए कलेक्टर भिण्ड को पत्र लिखा जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शा. हाईस्कूल बिरखड़ी का गोहद क्षेत्र के विधायक मेवाराम जाटव द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय में गाजर घास एवं अन्य खरपतवार खड़ी हुई पाई गई, जिस कारण बच्चों को एलर्जी आदि की बीमारी हो सकती है। प्रांगण में गायेंं बैठीं पाई गईं एवं गोबर आदि पड़ा हुआ मिला एवं स्कूल में साफ सफाई न होकर गंदगी पसरी हुई मिली। इससे यह प्रतीत होता है कि प्राचार्य द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया जा रहा है।