भिण्ड, 29 अक्टूबर। राज्य शासन के निर्देशानुसार मप्र स्थापना दिवस समारोह आत्म निर्भर मप्र के लिए जनभागीदारी अभियान की थीम पर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला स्तरीय कार्यक्रम निराला रंग विहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड पर आयोजित किए जाने हेतु तैयारियों के लिए विभिन्न अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि उक्त भवन के आस-पास की साफ-सफाई, भवन के अंदर की साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, माईक, लेक्चर स्टेण्ड की व्यवस्था, विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ आम जनता को राज्य स्तर से प्रसारित होने वालो कार्यक्रम को प्रदर्शित करने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाने का कार्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा संपन्न किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग एवं यातायात की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड, नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं यातायात निरीक्षक भिण्ड द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम स्थल पर उक्त थीम पर आधारित गायन, वादन एवं नृत्य संपन्न कराने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। इसके साथ ही स्थानीय कवियों द्वारा इसी थीम पर आधारित काव्य पाठ प्रस्तुत किया जाएगा। कवियों की उपस्थिति जिला समन्वयक जनभागीदारी अभियान भिण्ड द्वारा सुनश्चित की जाएगी। प्रात:कालीन गतिविधियों में रैली एवं प्रभात फेरी स्कूली बच्चों द्वारा शा. उत्कृष्ट उमावि भिण्ड से इन्दिरा गांधी चौराहा तक संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी भिण्ड को सौंपी जाती है। इसके साथ ही मैराथन दौड़ हेतु महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की कार्रवाई प्राचार्य एमजेएस कॉलेज द्वारा संपन्न की जाएगी। मैराथन दौड शा. उत्कृष्ट उमावि से अवंतीबाई चौराहा कलेक्ट्रेट परिसर, लहार रोड तक प्रस्तावित की जावेगी। उक्त कार्यक्रम हेतु जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसाइयों, समाज सेवियों, धर्मगुरुओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतत्र सैनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित करने एवं आमंत्रण पत्र छपवाने एवं वितरण की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड एवं तहसीलदार भिण्ड को सौंपी है। समस्त कार्यालय प्रमुख शासकीय भवनों में एक नवंबर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्यक्रम में कोविड-19 संबंधी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
सुबह के कार्यक्रम
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह आठ बजे से प्रभातफेरी शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक से इन्दिरा गांधी चौराहा तक एवं मैराथन दौड़ का आयोजन कॉलेज छात्र-छात्राओं द्वारा आठ बजे से शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक से अवंतीबाई चौराहा लहार रोड, कलेक्ट्रट परिसर तक वाया शा. एमजेएस पीजी कॉलेज भिण्ड रहेगा।
शाम के कार्यक्रम
मप्र स्थापना दिवस समारोह आत्मनिर्भर मप्र के लिए निराला रंग बिहार, मेला ग्राउण्ड परिसर भिण्ड में शाम छह बजे अतिथियों का आगमन एवं दीप प्रज्ज्वलन, 6.15 बजे राष्ट्रगान, 6.30 बजे आत्मनिर्भर मप्र के लिए जनभागीदारी अभियान थीम पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, 7.10 बजे गायन, वादन, नृत्य इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 7.30 बजे स्थानीय कवियों द्वारा कविता पाठ एवं 7.45 बजे मप्र राज्यगान एवं कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।