किसान भाई फसलों में पोटास युक्त उर्वरकों का उपयोग करें

भिण्ड, 29 अक्टूबर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड शिवराज सिंह यादव द्वारा रवी वर्ष 2021 में बोई जाने वाली फसलों में केवल डीएपी एवं यूरिया उर्वरक का उपयोग करने से पौधों की बीमारियों से लडऩे की क्षमता बहुत कम हो जाती है इसलिए यह जरूरी है कि किसान भाई पोटाश युक्त उर्वरकों का उपयोग करें ।
भारत सरकार के आईसीआर द्वारा लगातार पोटास युक्त उर्वरक को बढ़ावा देने की सलाह दी जा रही है ऐसे उर्वरक जिनमें पोटाश एवं माइक्रोन्यूट्रीएट बायो फर्टिलाइजर्स का किसान भाई उपयोग करें ताकि फसलों के उत्पादन में वृद्धि के साथ साथ भूमि की उर्वरा शक्ति भी स्थिर रहकर सुधार होगा। जिले में वर्तमान में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में है, किसान भाई हतोत्साहित न हों और आगामी व्यवस्था हेतु सतत् वरिष्ठालय को उर्वरक उपलब्धतता के बारे में अवगत कराया जा रहा है। भारत सरकार की ओर से डीएपी 33 प्रतिशत एनपीके 66 प्रतिशत उपलब्ध कराया जा रहा है। डीएपी की जगह एसएसपी उर्वरक का प्रयोग लाभदायक रहेगा।