शहादत दिवस पर गोहद में फिर होगी मैराथन

-पहले की भांति फिर से दौडेगा गोहद

भिण्ड, 07 फरवरी। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर 23 मार्च को गोहद में इस बार फिर से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु पंजीकरण की सूचना जल्दी ही जारी की जाएगी। यह जानकारी डीवायएफआई के महासचिव भूपेन्द्र सिंह द्वारा दी गई।
भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवायएफआई) द्वारा भगत सिंह शहादत दिवस पर गोहद में मैराथन दौड का आयोजन कराया जा रहा है। 23 मार्च को सुबह 7 बजे गोहद चौराहे से दौड शुरू होकर नया बस स्टैण्ड गोहद पर समाप्त होगी, जिसमें गोहद क्षेत्र के प्रतियोगी सहभागिता करेंगे। इसके लिए प्रतियोगी के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म और रजिस्ट्रेशन स्थान जल्द ही घोषित किया जाएगा। क्षेत्र के नौजवानों को फिटनेस और हेल्थ को ध्यान में रखते हुए नौजवान सभा ने यह कदम उठाया है। भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गोहद क्षेत्र के सभी नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन की मंशा है कि नौजवानों के बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इससे स्वास्थ्य शिक्षा की चेतना लोगों के अंदर जाग्रत होगी। क्षेत्रवासियों में आपस में प्रेम और सद्भाव बना रहे, इसीलिए ऐसे कार्यक्रमों का होना अति आवश्यक है।